भागलपुर, जुलाई 27 -- अगर आपको अचानक लगता है कि आपके फोन की घंटी बज रही है या फिर जेब में रखा फोन वाइब्रेट हो रहा है। लेकिन जब आप चेक करते हैं तो न तो फोन की घंटी बजी और न ही कोई मैसेज आया है। अगर ये सब आपके साथ आए दिन हो रहा है तो आप जरा सतर्क और सजग हो जाएं। क्योंकि बार-बार इस तरह का लक्षण दिखना या फिर बार-बार फोन पर व्हाट्सअप मैसेज चेक करने की आदत आपको मनोरोगी होने की तरफ इशारा कर रही है। इस स्थिति को मनोरोग चिकित्सक 'फैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम' कहते हैं। इसके शिकार लोगों को काम के बीच, नींद के दौरान या थोड़ी-थोड़ी देर में आभास होता रहता है कि उनका फोन बज रहा है। इस कारण वे बार-बार अपना फोन चेक करते रहते हैं। यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश ने सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का दिया आदेश,सदस्यों में ट्रांसजेंडर भीफैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम जवाहर लाल नेहर...