नई दिल्ली, जनवरी 28 -- रेल यात्रा के दौरान ट्रेन का लेट होना आम बात है। कई बार यात्री स्टेशन पर घंटों इंतजार करते रहते हैं लेकिन उन्हें यह तक पता नहीं होता कि ऐसी स्थिति में टिकट का पैसा वापस भी मिल सकता है। IRCTC के नियमों के मुताबिक, अगर ट्रेन अपने तय समय से काफी देर से चल रही है, तो यात्री पूरे रिफंड के लिए TDR फाइल कर सकते हैं। आइए आपको इस नियम और रिफंड पाने के तरीके के बारे में बताते हैं। IRCTC की रिफंड पॉलिसी के अनुसार, अगर कोई ट्रेन अपने तय डिपार्चर टाइम से 3 घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है और यात्री उस ट्रेन से सफर नहीं करता है, तो वह TDR (Ticket Deposit Receipt) फाइल करके टिकट का पूरा पैसा वापस पा सकता है। यह नियम कन्फर्म टिकट, RAC और वेटिंग लिस्ट, तीनों तरह के टिकट पर लागू होता है। यह भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स सावधान! बिना कुछ क...