मेरठ, अक्टूबर 8 -- तहसील समाधान दिवस में शामिल होने मवाना आ रहे डीएम ने तहसील की वीआईपी डिवाइडर रोड पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य में नगर पालिका की लापरवाही पर नाराजगी जताई। डीएम की नजर जैसे ही सड़क किनारे खड़े नुकीले लोहे के एंगल पर पड़ी तो उन्होंने ईओ मवाना राजीव जैन को तलब कर लिया। डीएम ने कहा कभी सड़क पर ऐसे नुकीले एंगल देखे हैं, ये जान ले सकते हैं! अगर किसी को मामूली चोट भी लग गई, तो मुकदमा चलेगा और याद रखना, रिटायरमेंट के बाद भी चलता रहेगा। डीएम की बात सुनते ही सभागार में सन्नाटा छा गया। डॉक्टर वीके सिंह ने ईओ को चेतावनी दी कि सौंदर्यीकरण का मतलब खतरा नहीं होता, जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। इन एंगल को जल्द हटवाओ, अगली बार आकर खुद देखूंगा कि हटे हैं या नहीं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजीव जैन ने बताया कि डिवाइडर पर लगे नुकीले एंगल...