देहरादून, जून 6 -- पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने एकबार फिर पूर्व सीएम हरीश रावत पर सियासी हमला किया। दो टूक कहा कि यदि हरीश 2022 में विधानसभा चुनाव न लड़ते तो राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती। मीडिया से बातचीत में हरक ने कहा कि हरीश रावत ने 2022 में सिर्फ लालकुंआ अपने लिए और हरिद्वार ग्रामीण में अपनी बेटी के लिए ही प्रचार किया। इसके अलावा उन्होंने पूरे राज्य में किसी भी सीट पर चुनाव प्रचार नहीं किया। उनके लालकुंआ चुनाव लड़ने से कांग्रेस लालकुंआ, रामनगर और सल्ट सीट सीधे तौर पर हार गई। यदि वे चुनाव न लड़ते तो कांग्रेस इन तीनों सीटों के अलावा अन्य सीटों पर भी बड़े बहुमत से जीतती। उन्होंने टिकट वितरण के दौरान हरीश रावत से साफ कहा था कि मेरा तेरा न कीजिए,जो जीतने वाला है,उसे ही टिकट दीजिए। राजनीति में कोई अपना पराया नहीं होता। हरक सिंह ने कहा ...