दिल्ली, अप्रैल 20 -- दिल्ली में यमुना नदी के सफाई का मुद्दा सबसे बड़ा है। यही कारण है कि दिल्ली की नई सरकार इसकी सफाई को लेकर सरकार बनने के बाद पहले दिन से ही ऐक्शन मोड में है। रेखा सरकार ने इसकी सफाई की डेडलाइन भी तय कर दी है। इसी सिलसिले में दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने तिमारपुर में ऑक्सीडेशन तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने यमुना की सफाई में रोड़ा बने सीवेज के पानी रोकने का विकल्प दिया है। उन्होंने इससे पहले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी दौरा किया था। पत्रकारों से बातचीत में प्रवेश वर्मा ने कहा कि अगर सारा सीवेज रोक लिया जाए तो यमुना साफ हो जाएगी। दिल्ली के सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का दौरा किया जा रहा है यह देखने के लिए कि वे अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं या नहीं। अगर हम सारा सीवेज रोक लेते हैं,तो हमारी यमुना साफ हो जाएग...