झांसी, नवम्बर 24 -- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैटरी कार के संचालन से आर्थिक नुकसान होने पर कुलियों ने हड़ताल करते हुए प्लेटफार्म पर धरना देकर बैटरी कार संचालन की रोकने की मांग की है। सोमवार को कुली यूनियन के अध्यक्ष गोलू ठाकुर के नेतृत्व में दर्जनों कुलियों ने वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई झांसी रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार संचालन का विरोध करते हुए प्लेटफॉर्म पर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि बैटरी कार दिव्यांग, बुजुर्ग के लिए संचालित की जाए इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं। लेकिन इस कार के द्वारा लगेज भी लाया ले जाया जा रहा है। जिससे कुलियों का रोजगार समाप्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह धरना जब तक देंगे जब तक वैटरी संचालित कार को नियम बनाकर रेलवे केवल दिव्यांग और बुजुर्ग यात्री के लिए ही चलाएगी अगर इससे माल लगेज लाया ले ज...