झांसी, नवम्बर 16 -- झांसी संवाददाता। झांसी। अगर समस्या से बचना है तो पहले खुद सतर्क रहो। ताकि कोई तुम्हें आसानी से अपना शिकार न बना सके। यह कहना था पुलिस का जिसने बच्चों को साईबर क्राईम और इनसे बचने के तरीकों के बारे में बताया। मिशन शक्ति टीम ने किला में एक व्यापक जन-जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। मिशन शक्ति फेस 5.0 अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को साइबर अपराधों से बचाव, सुरक्षा उपायों और आवश्यक हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी देना था, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी सिटी प्रीति सिंह, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम के निर्देशन व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश पाल सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम प्रभारी किरन रावत, महिला आरक्ष...