नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर कहा है कि उनकी नाम की घोषणा होने तक उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी। 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी भाजपा की सीएम ने कहा कि विधायक दल की बैठक में जब उनके नाम की घोषणा हुई ती उन्हें यकीन नहीं हो रहा था और तब तक उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। रेखा गुप्ता ने एक पॉडकास्ट में उस दिन का पूरा घटनाक्रम बताते हुए एक मजेदार किस्सा भी सुनाया। पत्रकार सुशांत सिन्हा को दिए इंटरव्यू में रेखा गुप्ता ने कहा कि उन्हें टेंशन इस बात की नहीं थी कि सीएम नहीं बनी तो क्या होगा, बल्कि इस बात की थी कि बन गई तो क्या होगा? रेखा गुप्ता ने हंसते हुए उस दिन की एंग्जाइटी और एक नेता से बातचीत के दौरान का दिलचस्प किस्सा सुनाया। यह भी पढ़ें- बिक भी स...