नई दिल्ली, मई 25 -- पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा लेकिन युवा टीम का आकलन इतनी जल्दी नहीं किया जाना चाहिए। गिल को शनिवार को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया जबकि ऋषभ पंत उनके उप कप्तान होंगे क्योंकि अगले महीने इंग्लैंड दौरे से नई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। हरभजन ने कप्तान के रूप में गिल के चयन का स्वागत किया लेकिन कहा कि आगे काफी चुनौतियां हैं। हरभजन ने रविवार को टीवी शो 'हू इज द बॉस' के लॉन्च के दौरान पीटीआई से कहा, ''शुभमन गिल जैसे युवा कप्तान का होना निश्चित रूप से यह शानदार कदम है, जिन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।'' यह भी पढ़ें- टेस्ट इतिहास में सबसे कम उम्र के टॉप 5 भारतीय कप्तान, शु...