नई दिल्ली, मार्च 17 -- कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 1 अप्रैल 2025 से अपने सभी कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी कर सकती है। कंपनी ने यह फैसला बढ़ती इनपुट लागत और महंगे कच्चे माल को ध्यान में रखते हुए लिया है। यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट पर निर्भर करेगी। आइए जरा विस्तार से इस प्राइस हाइक की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- टाटा कर्व से भिड़ने चली थी ये SUV, अब ग्राहक को तरस रही; फरवरी में 37 यूनिट बिकीकीमत बढ़ाने की वजह क्या है? टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बताया कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग लागत, महंगे कच्चे माल और लॉजिस्टिक्स खर्च के कारण यह कदम उठाना जरूरी हो गया है। कंपनी ने हालांकि यह भी कहा कि वह लागत को ऑप्टिमाइज कर...