नई दिल्ली, जनवरी 20 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार, 21 जनवरी 2026 से नागपुर में पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस अहम सीरीज से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी फॉर्म और टीम की रणनीति को लेकर खुलकर बात की है। पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे सूर्या ने स्पष्ट किया कि वे अपनी आक्रामक शैली नहीं बदलेंगे, भले ही उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हों। अपनी फॉर्म पर बात करते हुए सूर्यकुमार यादव कहा, "मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और मेरी बल्लेबाजी सही दिशा में जा रही है, लेकिन अगर रन नहीं आए तो मैं फिर से 'ड्रॉइंग बोर्ड' पर लौटकर अपनी तैयारियों का आकलन करूंगा।" उन्होंने आगे जोड़ा कि वह अपनी उस पहचान को नहीं बदलना चाहते जिसने उन्हें पिछले तीन-चार वर्षों में सफलता दिलाई है। सूर्या के अनुसार, वे उसी ...