नई दिल्ली, जून 30 -- प्रयागराज में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद को करछना और कौशांबी जाने से रोकने पर हुए बवाल के बाद गिरफ्तार युवकों को कान पकड़वाने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अफसरों पर भड़क गए हैं। अखिलेश ने इसे अफसरों की गैरजिम्मेदाराना हरकत और युवकों के साथ नाइंसाफी करार दिया है। कहा कि भाजपा के राज में नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाने पर अपमान मिलता है। कान पकड़ने का वीडियो पोस्ट कर पूछा कि इसका आदेश देने वाले से यही मुद्रा बनवाई जाए तो कैसा लगेगा। रविवार को प्रयागराज में चंद्रशेखर को रोकने पर बवाल हो गया था। बड़ी संख्या में पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की गई और कई बाइकों में आग लगा दी गई थी। हालांकि चंद्रशेखर आजाद ने भीम आर्मी की की तरफ से बवाल से इनकार किया था। बवाल के बाद रात से ही पुलिस ने भीम आर्मी ...