गंगापार, मई 9 -- 26 महिलाओं का सिंदूर तुमने उजाड़ा है और तुम भूल गये स्त्री सम्मान के लिए हम महाभारत करने वाली सभ्यता हैं। यह ऑपरेशन सिर्फ प्रतिशोध नहीं, बल्कि धर्म, सम्मान और मानवता की विजय का आह्वान है। उक्त बातें पूर्व सैनिक एवं वर्तमान शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद शुक्ल ने कही है, शत्रुघ्न प्रसाद शुक्ल सन 1991 में सेना में भर्ती हुए थे और 2010 में सेना से अवकाश प्राप्त करने के पश्चात कौंधियारा मे शिक्षक पद पर कार्यरत है। सेना सेवा के दौरान वे ऑपरेशन हिफाजत नागालैंड/मणिपुर, ऑपरेशन पराक्रम जम्मू-कश्मीर और ऑपरेशन विजय करगिल 1999 जम्मू-कश्मीर में प्रतिभाग किया। जैसे ही सात मई की सुबह खबर मिली की भारतीय सेना ने पाकिस्तान के विभिन्न आतंकवादी शिविरों पर हमला करके सैकड़ों आतंकवादियों को मार कर उनके ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया है, वे खूशी से झूम ...