नई दिल्ली, फरवरी 3 -- बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें मैच को देखने के लिए पहुंचे। आमिर खान ने इस दौरान बताया कि उनके लिए सबसे यादगार मैच 2011 वनडे विश्व कप का फाइनल था, जिसे भारत ने जीता। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर का रिटायरमेंट मैच भी उनके लिए यादगार था। आमिर ने ये भी कहा कि अगर टीम इंडिया से वह किसी भी तरह जुड़ते तो उनके लिए बड़ी बात होती। आमिर खान ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, "जब भी इंडियन टीम फील्ड पर होती है तो एक अलग फीलिंग होती है। पता नहीं यार, मतलब...अगर इंडियन क्रिकेट टीम में, मैं किसी हैसियत में भी होता तो वह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होती।" उन्होंने ये भी बताया कि उनके लिए सबसे यादगार मैच कौन सा था। आमिर ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरा सबसे यादगार म...