नई दिल्ली, जून 24 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों माइथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म मां को प्रमोट करने में बिजी हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस अपने अभी तक के सबसे डरावने अवतार में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस अपने इस किरदार से ऑडियंस को डराने के लिए तैयार हैं। लेकिन ऐसा लगता है यूजर्स उनकी छवि को पहले से ही डरावनी समझते हैं। साथ ही कई बार उनकी तुलना जया बच्चन से भी की जाती है। इस बारे में काजोल ने अपना रिएक्शन मजेदार तरीके से दिया है।जया बच्चन से तुलना जया बच्चन को अक्सर पैपराजी को डांटते-फटकारते देखा गया है। पैपराजी वर्ल्ड में जया बच्चन का खौफ है। जब ये सवाल काजोल से किया गया कि उनकी इमेज डरावनी है और जया बच्चन से उनकी तुलना की जाती है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा,"अगर आपको लगता है कि मैं डरावनी हूं, तो ठीक है, कृपया मां देखने जाएं।" काजोल ने बताया कि उनक...