नई दिल्ली, जून 26 -- टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को विकेट कीपर ऋषभ पंत से बात करने की सलाह दी है। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े, हालांकि उनकी इस मेहनत पर अंग्रेजों ने जीत दर्ज कर पानी फेरा। अश्विन का कहना है कि अगर वह गंभीर और गिल की जगह होते तो पंत से रिक्वेसट करते कि वह अपने शतक को दोहरे शतक में तबदील करें क्योंकि निचले क्रम के बल्लेबाजों से ज्यादा योगदान नहीं मिल रहा है। यह भी पढ़ें- इंग्लैंड से अब 4-0 से हारेगा भारत.माइकल वॉन ने क्यों मारा वसीम जाफर पर ये टोंट? अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ऐश की बात पर कहा, "बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ ने शानदार खेल दिखाया। मैं दोहराना चाहूंगा कि ऋषभ का डिफेंस शानदार है। ऐस...