नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- स्मृति ईरानी ने लंबे समय बाद क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के जरिए वापसी की है। इस शो में वह तुलसी का किरदार निभा रही हैं जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ दिनों से दीपिका पादुकोण के 8 घंटे काम करने की डिमांड काफी चर्चा में है। इस पर कई लोगों के रिएक्शन आ चुके हैं और अब स्मृति ने इस पर अपनी बात रखी है। स्मृति ने कहा कि कोई इंसान केवल इसलिए प्रोड्यूसर के कमिटमेंट का सम्मान न करने या काम छोड़ने का फैसला नहीं ले सकता क्योंकि उसे ऐसा करने का मन नहीं है। ऐसा बिहेवियर प्रोफेशनली एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता।क्या बोलीं स्मृति स्मृति ने 8 घंटे काम की डिमांड को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, 'मेरा मानना ​​है कि एक पूरे इंडस्ट्री के रूप में, हम अपने मार्केट वैल्यू को बढ़ाने के लिए नए रास्ते ढूंढने होंगे। मुझे लगत...