नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को रांची में खेला जाएगा। पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारी की है। वहीं भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी वनडे सीरीज से पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी से उनके घर पर मिल और साथ में डिनर भी किया। विराट कोहली का एमएस धोनी के साथ गाड़ी में बैठकर जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वहीं सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान केएल राहुल ने कहा है कि अगर धोनी मैच देखने आते हैं, तो टीम इंडिया उनके लिए जीत हासिल करने को लेकर बहुत उत्साहित है। राहुल ने कहा कि रांची में खेलना हमेशा खास रहा है, क्योंकि यह शहर क्रिकेट की धड़कनों से भरा हुआ है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ''यह महेंद्र सिंह धोनी का शहर है. यहां क्रिकेट नस-नस में दौड़ता है। अगर मा...