नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- एशिया कप में रविवार को मैच के बाद भारतीय कप्तान और खिलाड़ियों का पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ नहीं मिलाने पर पीसीबी भड़का हुआ है। पहले तो उसने टीम इंडिया के खिलाफ मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को औपचारिक शिकायत सौंपी। बाद में आईसीसी से मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को ही हटाने की मांग कर दी। अब उसने नया पैंतरा चलते हुए धमकी दी है कि अगर आईसीसी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप के पैनल से बाहर नहीं करती तो पाकिस्तान टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आरोप है कि पायक्रॉफ्ट ने ही टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों को हाथ नहीं मिलाने का निर्देश दिया था। इसे लेकर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने आईसीसी से पायक्रॉफ्ट को तत्काल प्रभाव से एशिया कप से हटाने की मांग की है। पीसीबी का आरोप है, 'मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने टॉस के दौ...