गढ़वा, नवम्बर 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को झारखंड स्थापना दिवस व जनजातीय गौरव दिवस का समापन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार मौजूद थे। उन्होंने संबोधित करते हुए बच्चों को मेहनत, अनुशासन और आदर्शों का पालन करने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि जनजातीय वीरों का संघर्ष हमारी प्रेरणा हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा विद्यार्थियों को अगर मंजिल पाना है तो बड़े सपने जरूर देखना चाहिए। संसाधन के परवाह किए बगैर लक्ष्य की प्राप्ति में लग जाना चाहिए। उससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक संजय सोनी, अध्यक्ष शोभा सोनी, प्राचार्या रीना ...