नई दिल्ली, फरवरी 22 -- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को एक सार्वजनिक सभा के दौरान बड़ा दावा किया है। शरीफ ने कहा कि अगर आने वाले कुछ सालों में विकास के मामले में पाकिस्तान अगर अपने पड़ोसी भारत से आगे नहीं निकला तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है। इस सभा के दौरान पाक पीएम ने कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। डेरा गाजी खान में एक खचाखच भरी सभा में भाषण देते हुए शरीफ ने पाकिस्तान को मौजूदा चुनौतियों से बाहर निकालकर एक महान राष्ट्र बनाने की कसम भी खाई। जनता का उत्साह बढ़ाते हुए शरीफ ने कहा,"अगर हमने भारत को पीछे नहीं छोड़ा तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है। हम पाकिस्तान को एक महान राष्ट्र बनाएंगे और भारत से आगे बढ़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...