डॉ महकार, दिसम्बर 15 -- गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ मार्ग पर सिबली औद्योगिक क्षेत्र में ऑटो पार्ट बनाने वाली फैक्टरी में सोमवार शाम को क्रेन का हुक टूटने से बड़ा हादसा हो गया। क्रेन की चपेट में चार मजदूर आ गए। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शव फैक्टरी परिसर में रखकर हंगामा भी कर रहे है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।जानिए कैसे हो गया हादसा? ये मामला निवाड़ी थानाक्षेत्र में सिबली औद्योगिक क्षेत्र परिसर में केईजीएन ऑटो मोबाइल प्राईवेट लिमिटेड नामक कंपनी का है। कंपनी में मोटर वाहन के ऑटो पार्टस बनाने की मशीन बनाए जाते और 85 कर्मचारी काम करते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब पांच बजे फैक्टरी परिसर में क्रेन से लोहे का भारी फ्रेम उठाया जा रहा था। इसी बीच ...