कानपुर, सितम्बर 7 -- कानपुर, संवाददाता। अगर पुलिस में कंप्लेन की तो तुम्हें जान से मार देंगे... कुछ इस तरह दबंगों ने युवक को पीटने के बाद धमकी दी। उसका कसूर इतना था कि, मोहम्मदी जुलूस में पत्नी को धक्का लगाने पर उसने एतराज जताने के साथ आराम से चलने की सलाह दी थी। फिलहाल, तहरीर पर मूलगंज पुलिस ने चार नामजद समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट की है। मूलगंज चौबेगोला निवासी मो़ साहिल की तहरीर के अनुसार जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलने के दौरान वह पत्नी के साथ घर के पास खड़े थे। तभी वसीम की लापरवाही से पत्नी को धक्का लग गया। आराम से चलने की सलाह दी तो माफी मांगने के बजाय आरोपित ने अपने साथी मो़ जकी, मो़ विक्की, मो़ आमिर समेत अन्य लोगों ने साहिल से गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पीटा। बचाने आए दोस्त मो़ शादाब को पीटने के बाद आरोपितों ने कहा कि, अगर पुलिस में कंप्ल...