अलीगढ़, अक्टूबर 31 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ता की कस्टडी से ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा आरोपी को खींचकर ले जाने के मामले में अधिवक्ता आक्रोशित हैं। शुक्रवार को दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन की ओर से जिला जज के माध्यम से हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति को ज्ञापन भेजा है। इसमें कहा है कि अगर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा व कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। 19 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा के जारचा क्षेत्र के गांव सैंथली में अजयपाल भाटी व उनके भतीजे दीपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें जारचा क्षेत्र के ही गांव आनंदपुर निवासी शूटर बॉबी पहलवान व सचिन गुर्जर का नाम प्रकाश में आया। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों अलीगढ़ न्यायालय में पुराने मुकदमे में हाजिर होने जा रहे हैं। इस पर ग्रेटर नोएडा पुलिस यहां ...