नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- ट्रंप के बयान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आलोचना की है। पार्टी की तरफ से कहा गया कि अग पीएम मोदी वास्तव में डोनाल्ड ट्रंप से डरते तो फिर अमेरिका के राष्ट्रपति उनका ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए हर कुछ दिनों में सार्वजनिक रूप से उनकी तारीफ करते हुए यह नहीं कहते कि मोदी एक महान व्यक्ति हैं। भाजपा आईटी सेल के हेड और नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया के जरिए लोकसभा नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी, आपके परिवार और आपकी पार्टी के इतिहास को देखते हुए, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि आप 'भारत प्रथम' का असली मतलब नहीं समझ पा रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री मोदी डोनाल्ड ट्रंप से डरते, तो ट्रंप उनका ध्यान खींचने के लिए हर कुछ दिनों में...