नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऐक्शन से पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है। भारत ने सिंधु जल समझौता रोक दिया है। इससे पाकिस्तान की बड़ी आबादी पर भूख और प्यास का खतरा मंडरा रहा है। भारत के ऐक्शन पर पलटवार करते हुए पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस और वाघा बर्डर को बंद करने और शिमला समझौते को भी निलंबित करने का फैसला किया है। बावजूद इसके उनकी बौखलाहट कम नहीं हो रही क्योंकि भारत ने सिंधु जल समझौते पर रोक लगाकर उस पर करारा प्रहार किया है। अब पाकिस्तान चीन के आसरे आ चुका है। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने कहा है कि भारत एकतरफा फैसला नहीं ले सकता है और ले भी लिया तो सिंधु का पानी नहीं रोक पाएगा क्योंकि पानी रोकने की व्यवस्था और वैसी आधारभूत संरचना भारत के पास नहीं है। बासित इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि ...