एएनआई, जुलाई 27 -- एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है। 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस महा टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 को मैच होना है। इस मैच को लेकर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए पूछा कि जब पाकिस्तान को आतंक का गढ़ बताया जाता है और भारत का दुश्मन तो उसी देश के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेला जा रहा है। वडेट्टीवार ने कहा, "अगर पाकिस्तान हमारा दुश्मन है तो फिर यह खेल किसलिए? ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर नाटक किया गया। सात संसदीय प्रतिनिधिमंडलों को 25 देशों में भेजा गया, लेकिन नतीजा क्या निकला? अगर आतंकियों को पकड़ा नहीं गया तो ऑपरेशन का मतलब क्या था?" उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कुछ और सोचती है और कुछ और करती है। उन्होंने सिर्फ लोगों को गुमराह किया है।ऑपरेशन सिंदूर ...