लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता शाहीन और परवेज का नाम आतंकियों गतिविधियों में आने और एटीएस और जम्मू-कश्मीर के छापे के बाद खंधारी बाजार में उनका परिवार ज्यादा किसी से बात नहीं कर रहा है। बुधवार को डॉ. परवेज के भाई शोएब ने कहा कि जिस देश में हम रहते हैं, उसके खिलाफ किसी को कभी गलत नहीं हो सोचना चाहिए। अगर परवेज व शाहीन ने गलत किया तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए। हालांकि शोएब ने कहा कि शाहीन से तो चार साल से बात नहीं हुई है पर परवेज से तो अक्सर बात होती थी। सात दिन पहले ही उससे मोबाइल पर बात हुई थी। कभी ऐसा नहीं लगा कि उनका भाई कुछ गलत कर सकता है। शोएब ने कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास है कि भाई व बहन देश के खिलाफ किसी भी षडयंत्र में शामिल नहीं हो सकते है। शोएब के पिता शाहिद सईद अंसारी ने भी मंगलवार को कहा था कि उनकी बेटी व बेटा ऐसा नहीं क...