नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने गुवाहाटी टेस्ट के दौरान 22 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए नीतीश को ऑलराउंडर मानने से इनकार कर दिया। 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा श्रीकांत ने कहा कि नीतीश ने अब तक एक शतक लगाने के अलावा कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल 'चीकी चीका' पर कहा, "नीतीश रेड्डी को ऑलराउंडर किसने कहा? उनकी बॉलिंग देखकर क्या कोई उन्हें ऑलराउंडर कह सकता है? उन्होंने मेलबर्न में एक सेंचुरी मारी थी। अच्छा। मुझे बताओ कि उसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में क्या किया है? एक धूप वाले दिन से गर्मी नहीं होती। अगर वह ऑलराउंडर है तो म...