नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- Navratri kalash sthapana Rules 2025: हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होते हैं। इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर, सोमवार से शुरू हुए हैं। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना या घटस्थापना का विशेष महत्व है। मान्यता है कि नवरात्रि में कलश स्थापना करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं। घटस्थापना के बाद ही मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में कलश स्थापना करते समय कुछ बातों का ध्यान रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। जानें कलश स्थापना से जुड़े जरूरी नियम व मुहूर्त। घटस्थापना के नियम: हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना...