चतरा, जनवरी 30 -- चतरा प्रतिनिधि टीएसपीसी के तीनों उग्रवादी अगर चतरा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ते तो ये एक वीभत्स घटना को अंजाम दे देते। इसकी पूरी तैयारी कर ये तीनों उग्रवादी निकले थे। ये अपने साथ चार पिस्टल, जिंदा गोली और बम भी साथ लेकर निकले थे। इन्हें टीपीसी का सबजोनल कमांडर गौतम जी उर्फ बुटन उर्फ अखिलेश यादव और नगिना ने दो लोगों की हत्या की जिम्मेवारी सौंप कर भेजा था। हत्या भी चतरा जिले में नहीं करना था, बल्कि पलामू में टॉरगेट लेकर ये चले थे। एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पलामू में एक थाना के एक से दौ सौ गज की दूरी पर ही ये लोग वहां के दो लोगों की हत्या करने की योजना थी। गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार करते हुए घटना की पूरी जानकारी दी है। वहां किन लोगों की हत्या करने की योजना थी, उसकी पूरी प्लानिंग बताया। चतरा पुलिस के हत्थे...