नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- साल 1992 में अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी स्टारर फिल्म खुदा गवाह आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बना लिया था। दोनों एक्टर्स की जोड़ी को पसंद किया गया था। लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग किसी सेट पर नहीं बल्कि अफगानिस्तान के असली वॉर ज़ोन में हुई थी। उसी समय सोवियत और अफगानिस्तान के बीच हुए युद्ध का असर भी देखा जा सकता था। ऐसे में फिल्म शूटिंग के लिए एक्टर्स और क्रू के साथ जंग के असली मैदान पर पहुंचा गया था। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग को लेकर अमिताभ की मां तेजी बच्चन ने मेकर्स को चेतावनी दे दी थी।श्रीदेवी की मां की धमकी फिल्म के प्रोड्यूसर मनोज देसाई ने हाल में बताया कि अफगानिस्तान के लिए रवाना होने से पहले अमिताभ और श्रीदेवी की मां अपने बच्चों को भेजने के लिए डरे हुए थे। मनोज देसाई ने ...