नई दिल्ली, जुलाई 14 -- टैरिफ वॉर के बाद अब ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा है। इस टेंशन के बीच पेंटागन ने अपने दो मित्र देशों से सवाल किया है कि अगर चीन से युद्ध की स्थिति बनती है तो वे उसका साथ देंगे या नहीं? अमेरिका की इस नई रणनीति से साफ है कि वह चीन के साथ संभावित टकराव के लिए वैश्विक मोर्चा तैयार कर रहा है और अब अपने सहयोगियों से भी बिना लाग-लपेट जवाब चाहता है। अमेरिका ने जिन देशों से चीन को लेकर सवाल किया है कि वे ऑस्ट्रेलिया और जापान हैं। दरअसल, ये तीनों देश क्वाड समहू का हिस्सा हैं। इसमें भारत भी शामिल है। हालांकि अमेरिका ने यह सवाल सिर्फ जापान और ऑस्ट्रेलिया से किया है। क्वाड एक रणनीतिक समूह है, जिसका मुख्य उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और स्वतंत्र नौवहन को बढ़ावा देना है। यह समूह विशेष ...