जयपुर, अक्टूबर 31 -- राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में सप्लाई होने वाली एक नामी फार्मा कंपनी की जुकाम-एलर्जी की दवाई को राज्य औषधि नियंत्रण विभाग ने अमानक (Substandard) घोषित कर दिया है। विभाग की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद इस मेडिसिन की बिक्री और वितरण पर तत्काल रोक लगा दी गई है। ड्रग कंट्रोलर फर्स्ट से शुक्रवार को जारी आदेशों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित वाईएल फार्मा कंपनी की दवाई WINCET L के सैंपल जांच में फेल पाए गए। यह दवाई राजस्थान के कई शहरों - जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर और अजमेर सहित - मेडिकल स्टोर्स पर जुकाम और एलर्जी के इलाज के लिए आमतौर पर बेची जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक, विभाग ने कुछ दिन पहले कंपनी की दवाई के तीन बैच - LT25023 और दो अन्य - से सैंपल लिए थे। इन सैंपलों को जांच के लिए अधिकृत ड्रग लैब में भेजा गया।...