नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- हाल ही में खबर आई कि ऑस्ट्रेलिया ए के चार खिलाड़ी कानपुर में अचानक बीमार पड़ गए। कहा गया कि खाने में समस्या के कारण खिलाड़ी बीमारे पड़े। गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की हालत तो इतनी बिगड़ी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कानपुर में खाने और रहने की व्यवस्था पर सवाल उठने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने चुप्पी तोड़ी है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि खाने में समस्या होती तो दोनों टीम के खिलाड़ियों को दिक्कत होती। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इधर-उधर से इंफेक्शन हो गया होगा। राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''अगर होटल के खाने में समस्या होती तो ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि भारत के खिलाड़ी भी बीमार पड़ते। हालांकि, ऐसा नहीं है। यहां पर जो सबसे अच्छा होटल है, लैंडमार्क; उसका खाना...