बागेश्वर धाम, फरवरी 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल की आधारशीला रखने के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कहा कि उनका प्रयास इलाज के खर्चे को कम करना है। साथ ही कहा कि बागेश्वर धाम आने वाले लोगों को अब भजन और भोजन के साथ निरोगी जीवन का भी आशीर्वाद मिलेगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से चिट्ठी लिखने की भी अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि हमारा शरीर और स्वास्थ्य ही हमारे धर्म, हमारे सुख और हमारी सफलता का सबसे बड़ा साधन है। इसलिए देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने सबका साथ-सबका विकास को सरकार का संकल्प बनाया। और इसका भी एक आधार है सबका स्वास्थ्य और सबको आरोग्य। इस विजन को पूरा करने के लिए अलग-अलग स्तर पर फोकस किया जा रहा है। हमारा फोकस है बीमारी से बचाव पर। स्वच्छ भारत अभिय...