जमशेदपुर, अगस्त 2 -- एमजीएम अस्पताल के सुचारू संचालन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अस्पताल के पुराने भवन से नई इकाइयों में लंबित शिफ्टिंग कार्य, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मरीजों की सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन इकाइयों से संबंधित उपकरण अभी भी पुराने भवन में हैं, उनकी जल्द शिफ्टिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि परिसर का समुचित उपयोग हो सके। ओपीडी और आपातकालीन सेवाओं में मरीजों को बिना किसी परेशानी के इलाज मिले, इसके लिए स्टाफ की नियमित उपस्थिति और समन्वय बना रहे। अस्पताल में उपलब्ध दवाओं, ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर आदि की अद्यतन जानकारी ली गई। उपायुक्त ने कहा क...