कानपुर, अप्रैल 24 -- कानपुर। बिजली संबंधित शिकायत आने पर अगर केस्को का हेल्पलाइन नंबर 18001801912 न मिले तो अब शिकायत के लिए केस्को ने नए नंबर जारी किए हैं। केस्को के मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि 8287835233, 9151895638, 9151766681, 9151766682, 9151114604 और 8189045264 पर मैसेज करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...