नई दिल्ली, जुलाई 3 -- पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, सम्मान और भरोसे की नींव पर टिका हुआ होता है। इन तीनों में से किसी एक चीज की भी कमी होने पर रिलेशनशिप में दरार और खटास आने लगती है। कई बार दो लोग जब साथ आते हैं तो अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनके रिश्ते की नींव को खोखला बना देती है, जिससे उनका रिश्ता लंबा नहीं चलता या वो एक दूसरे को पूरा सम्मान नहीं दे पाते हैं। अगर आपको भी लगता है कि आपके पति आपको इज्जत नहीं देते हैं तो उसके पीछे ये 5 बड़ी वजहें जिम्मेदार हो सकती हैं।पति के इज्जत ना देने के पीछे जिम्मेदार हो सकती हैं ये 5 गलत आदतेंबातचीत की कमी अगर किसी वजह से आपकी अपने पति के साथ खुलकर बातचीत नहीं होती है तो यह गलती आप दोनों के रिश्ते में गलतफहमी को बढ़ा सकती है। जिसकी वजह से पति अपनी फीलिंग्स आपके साथ शेयर करने की जगह आपक...