नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में 'फेक टॉक शो' टाइटल से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा मेहमान के तौर पर मौजूद थे। इस दौरान परिणीति ने राघव से काम और लाइफ के संतुलन से लेकर उनके रिश्तों की बारीकियों तक कई सवाल पूछे। राघव ने भी दिल खोलकर जवाब दिए। परिणीति ने बताया कि उनके कुछ सवाल चैट जीपीटी से प्रेरित थे। उन्होंने राघव से पूछा कि क्या आप और मैं डेटिंग ऐप पर टिक पाएंगे? राघव ने दृढ़ता से जवाब दिया कि नहीं। मुझे नहीं लगता कि हम वहां टिक पाएंगे। परिणीति ने भी सहमति जताते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम दोनों डेटिंग ऐप्स पर हो सकते हैं क्योंकि हमारा भरोसा बहुत कम है। हम हर चीज पर सवाल उठाते हैं। अगर हमें गूगल पर कुछ मिल भी जाए तो हम कहते हैं, नहीं, दोबारा देख लो। राघव ने य...