नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। पहला मैच पर्थ में होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज पहली बार गिल की कप्तानी में खेलेंगे। गिल को हाल ही में रोहित की जगह नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया। उन्होंने पर्थ वनडे से पहले रोहित और विराट को लेकर खुलकर बात की। गिल ने बताया कि वनडे कप्तानी मिलने के बाद रोहित के साथ उनके रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आया है। गिल ने यह भी बताया कि पर्थ में मुकाबले से पहले 'हिटमैन' रोहित से कौन सा सवाल पूछा। गिल ने शनिवार को पर्थ में पत्रकारों से कहा, "बाहर चाहे जो भी नरेटिव हो, हमारे बीच ऐसी कोई बात नहीं है। यह बिल्कुल पुराने दिनों जैसा है। वह बहुत मददगार हैं और हमेशा अपने अनुभव साझा करते हैं। मैं उनसे सुझाव मांगत...