भोपाल, मई 17 -- मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह से जुड़े मामले को लेकर शनिवार को सरकार पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सरकार अगर लापता मंत्री को नहीं ढूंढ पा रही है तो यह काम सेना को सौंप देना चाहिए। सिंघार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश सरकार अगर लापता मंत्री विजय शाह को नहीं पकड़ पा रही तो यह काम सेना को सौंप दिया जाए, वो इसे बखूबी कर देगी। उन्होंने कहा कि सरकार के जिम्मेदार लोगों को बखूबी पता होगा कि उनके मंत्री कहां हैं, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से सरकार द्वारा उन्हें बचाने की कोशिश हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'चाहे विजय शाह हों या फिर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, दोनों ने महिला और सेना का अपमान किया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व चुप है। सीधे तौर पर ये उनकी मौन स्वीकृति...