नई दिल्ली, जून 9 -- आरबीआई की कटौती फ्लोटिंग रेट वाले होम लोन धारकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, खासकर ईबीएलआर वालों के लिए। एमसीएलआर वालों को थोड़ी मेहनत करके स्विच करना होगा। इस मेहनत के बदले आपको लाखों रुपये की बचत हो सकती है। तो, अगर आपका होम लोन है, तो जल्दी से अपने बैंक से बात करिए। आरबीआई ने हाल ही में रेपो रेट (जिस दर पर बैंक आरबीआई से उधार लेते हैं) में आधा प्रतिशत की कटौती की है। अब ये 5.50% हो गया है। ये इस साल की तीसरी कटौती है। मतलब, पिछले कुछ महीनों में कुल 1% की गिरावट आई है। इसका सीधा मतलब है कर्ज सस्ता हुआ। चाहे वो घर खरीदने का लोन हो, गाड़ी खरीदने का या कोई और।फ्लोटिंग रेट वालों का मौका जिन लोगों ने फ्लोटिंग दर (बदलती हुई ब्याज दर) पर होम लोन लिया है, उनके लिए ये खास खबर है। उनकी ईएमआई भी घट सकती है। पर यहां एक पेंच है।...