जयपुर, मई 23 -- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को चूरू में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा जुबानी हमला बोला। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि उनके शरीर में खून नहीं है। ये बात तो हमें पहले से ही पता थी, क्योंकि अगर खून होता तो डोनाल्ड ट्रंप पंचायती नहीं करते। डोटासरा ने प्रधानमंत्री के हालिया बयान को देश की अस्मिता और सेना के सम्मान के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने खुद को खूनविहीन बताकर न सिर्फ देश के प्रधानमंत्री पद का अपमान किया है, बल्कि उन्होंने भारतीय सेना और नारी अस्मिता का भी मजाक उड़ाया है। जब वे 'सिंदूर' और 'सेना' का जिक्र करते हैं, तो वह केवल एक राजनीतिक चाल है, जिससे भावनाओं को भुनाया जा सके। अपने संबोधन में डोटासरा न...