नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- आजकल स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं काम से ले कर सोशल मीडिया तक, फोटो से लेकर बैंकिंग तक, सब कुछ उसी फोन में होता है। लेकिन अगर वही फोन अचानक हैक हो जाए तो आपके निजी डेटा का सुरक्षा खतरे में पड़ सकता है। ऐसा ही एक चेतावनीभरा खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि Samsung Galaxy सीरीज के कई मॉडल्स पर एक नया स्पाइवेयर "LANDFALL" एक्टिव था। इस स्पाइवेयर ने जीरो-डे वल्नरेबिलिटी का फायदा उठाया जिसका मतलब है कि Samsung ने पहले से इस बग की जानकारी नहीं दी थी। सिर्फ एक मैलिशियस इमेज (DNG फॉर्मेट) भेजी जाती थी, और जैसे ही फ़ोन उस इमेज को प्रोसेस करता था, स्पाइवेयर खुद इंस्टॉल हो जाता था। इसके बाद हैकर्स को तस्वीरें, कॉल लॉग, माइक्रोफोन रिकॉर्डिंग, location जैसी जानकारी मिल सकती थी। इसलिए यदि आपके पास Galaxy फ...