संवाददाता, जून 22 -- यदि आपके घर पर प्रीपेड बिजली मीटर है तो यह खबर आपको खुश करने वाली है। बिजली निगम ऐसे उपभोक्ताओं को बिजली की दर में दो फीसदी तक छूट दे सकता है। निगम ने बिजली दरें तय करने के लिए जो मसौदा नियामक आयोग में दाखिल किया है उसमें छूट के इस प्रस्ताव का उल्लेख है। इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भी सहूलियत देने का प्रावधान बिजली निगम ने किया है। प्रस्ताव को हरी झंडी मिली तो फिर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं से बिजली का बिल जमा करने में बिजली निगम सुविधा शुल्क नहीं लेगा। 4000 हजार तक का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करने पर भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। यह भी पढ़ें- UP Rain: यूपी में आज और कल होगी भारी बारिश, इन 15 शहरों के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारीसमय पर भुगतान करने पर 1% की छूट कॉरपोरेशन ...