जबलपुर, नवम्बर 6 -- मध्य प्रदेश में सरकारी स्वामित्व वाली MPPKVVCL (पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड) एक काम के बदले लोगों को नगद इनाम दे रही है, और बीते 100 दिनों के अंदर वह तीन हजार से ज्यादा लोगों को साढ़े 15 लाख रुपए से ज्यादा का इनाम भी बांट चुकी है। कंपनी ने यह इनाम बिजली चोरी और अन्य गड़बड़ियों से जुड़ी सूचना देने वाले नागरिकों को दिया है, और सबसे खास बात यह है कि सरकारी योजना होने के बाद भी इस योजना के लिए लोगों को बिजली दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़े। इस योजना की मदद से कंपनी गड़बड़ी करने वाले उपभोक्ताओं से अबतक 23 लाख रुपए से ज्यादा का अतिरिक्त राजस्व भी वसूल कर चुकी है। हालांकि एक तरफ जहां कंपनी आम लोगों को इनाम दे रही है, वहीं जिन इलाकों को लेकर ये शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां अपने कर्मचारियों के खिलाफ कंपनी कार्...