नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- पिता और बच्चे का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है। एक पिता सिर्फ बच्चे का सहारा नहीं होते, बल्कि उनके पहले टीचर, पहले हीरो और सबसे बड़े गाइड होते हैं। बच्चे जैसा अपने पिता को देखते हैं, वैसा ही बनना चाहते हैं। अगर पिता बच्चों को प्यार, समझ और आजादी देते हैं, तो बच्चे आत्मविश्वासी और मजबूत बनते हैं। पडॉ नेहा मेहता के मुताबिक पिता का व्यवहार बच्चे की सोच और पर्सनैलिटी पर गहरा असर डालता है। अगर पिता कुछ खास बातें अपनाएं, तो वे अपने बच्चों के लिए सच में 'वर्ल्ड्स बेस्ट फादर' बन सकते हैं। आइए जानते हैं वे चार बातें जो एक पिता को सबसे खास बनाती हैं।जब पिता बच्चों को फैमिली डिसीजन में शामिल करते हैं अगर पिता हर फैमिली डिसीजन में अपने बच्चे की राय पूछते हैं, तो यह बच्चे के आत्मविश्वास की सबसे मजबूत नींव है। डॉ नेहा मेहता के ...