नई दिल्ली, जुलाई 13 -- अगर आप भी टोल प्लाजा पर सिर्फ 'हाथ में FASTag' लेकर गाड़ी निकालते हैं, तो सावधान हो जाइए। जी हां, क्योंकि NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने इस पर सख्ती करने का फैसला कर लिया है। अब जिन वाहनों पर FASTag सही जगह नहीं चिपका होगा, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- गुम हो गया या फट गया है FASTag? अब घर बैठे ऐसे करें दोबारा अप्लाई, जानें तरीकाक्या है 'Tag-in-Hand' प्रैक्टिस? कुछ गाड़ी मालिक टोल देने के लिए FASTag को कार की विंडशील्ड (सामने के कांच) पर चिपकाने की बजाय हाथ में रखते हैं और टोल पर दिखा देते हैं। इसे ही 'टैग-इन-हैंड' कहा जाता है। यह तकनीक के साथ छेड़छाड़ मानी जाती है और इससे पूरे टोल कलेक्शन सिस्टम में गड़बड़ी आती है।अब क्या होगा? NHAI ने सभी टोल प...