मोतिहारी, जून 4 -- शहर का पॉश मोहल्ला कहे जानेवाले अगरवा मोहल्ला में सुविधाओं का घोर अभाव है। सुविधाओं के नाम पर मोहल्ले की आधी सड़कें अभी भी कच्ची है। यहां न तो सड़कों का पीसीसी ना ही कालीकरण हो पाया है। बड़ा मोहल्ला होने के बावजूद यहां आधे से अधिक जगहों पर नाले का निर्माण नहीं हो पाया है। जहां नाले का निर्माण कराया गया है वहां पर स्लैब नहीं लगाया गया । कुछ जगहों पर स्लैब भी हैं तो वह कई वर्षोंं से टूटा पड़ा है। इसके अलावा नाले को बीच मोहल्ला में ही बनाकर छोड़ दिया गया है। इसके कारण कई नाले का पानी मोतीझील तक जाने के बजाए मोहल्ले के सड़कों पर ही बहते रहता है। इससेे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 2011 की जनगणना के आधार पर परिसीमन कराया गया था। चुनाव के समय इस मोहल्ले की आबादी करीब 4600 थी, जो अब बढ़कर करीब 15 हजार हो गई ह...